Neerja Modi school tragedy shakes Jaipur : मासूम अमायरा की मौत ने उठाए स्कूल सुरक्षा पर गंभीर सवाल
Ananya soch: Neerja Modi school tragedy shakes Jaipur
अनन्य सोच। शहर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार को हुआ दर्दनाक हादसा पूरे जयपुर को झकझोर गया. 12 वर्षीय छात्रा अमायरा विजय देव की मौत ने अभिभावकों के मन में यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — क्या हमारे बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं?
जानकारी के अनुसार, छठी कक्षा की छात्रा अमायरा स्कूल की पाँचवीं मंज़िल से नीचे झाड़ियों में गिर गई, जिससे उसका सिर दीवार से टकरा गया। स्टाफ मौके पर पहुँचा, लेकिन तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी. उसे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में अमायरा की माँ शिबानी देव का विलाप देखकर हर किसी की आँखें नम हो गईं। वे बार-बार कहती रहीं, “मेरी बच्ची को लौटा दो।” वहीं पिता विजय देव गहरे सदमे में खामोश रहे.
घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके की सफाई कराई गई और खून के निशान मिटाए गए, जिसे विशेषज्ञ “सबूत मिटाने” जैसा मान रहे हैं.
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, “जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी.”
अमायरा की मौत सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है — जब स्कूलों में सुरक्षा ही सवालों के घेरे में हो, तो अभिभावक अपने बच्चों को भरोसे से कहाँ भेजें?