गुजरात टीम 6 विकेट से जीती
अनन्य सोच। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL- आईपीएल) 2023 का 7वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच काफी रोचक रहा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में कई उतार चढ़ाव आए. लेकिन यह मैच एक समय ऐसे मोड़ पर था, जहां से लग रहा था कि दिल्ली इस मैच को जीत लेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने 54 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. तब क्रीज पर 21 साल के साई सुदर्शन जमे हुए थे. उन्होंने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाने और पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई. सुदर्शन सबसे पहले विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की. फिर डेविड मिलर के साथ सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया.