WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

WTC Final 2023- कमिंस को टीम की कमान

अनन्य सोच। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, जब वर्ल्ड की दो बेहतरीन टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का सरताज बनने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ एड़ी की चोटी का जोर लगाते हुए नज़र आएंगे. टीम इंडिया को इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर 7-11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. दोनों टीम में से जो भी टीम ये खिताबी मुकाबला जीतेगी, उसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा मिलेगी. इस फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इस बुधवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. फाइनल में तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान और खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर डेविड वॉर्नर को भी फाइनल के लिए कंगारू टीम में चुना गया है. वहीं स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान होंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ियो

स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा और मैट रेनशॉ बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती देंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को चुना गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और टॉड मर्फी को स्पिन गेंदबाज के रोल के लिए टीम में शामिल किया गया है.

ये है टीम

पैट कमिंस (c), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (wc), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ और टॉड मर्फी.