चाइल्ड मॉडल अर्विक बैराठी ने ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने का दिया संदेश
अनन्य सोच। हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना होता है. दरअसल हमारे देश में धरती को मां के समान माना जाता है, लेकिन इतनी महत्वता के बावजूद अंधाधुन पेड़-पौधे की कटाई हो रही है. ऐसे में विश्व पृथ्वी दिवस के जरिए लोगों को ज्यादा ज्यादा पेड़ पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है. सभी लोग अपने अपने अंदाज में अर्थ डे (Earth Day) सेलिब्रेट करते हैं. इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए जयपुर के चाइल्ड मॉडल अर्विक बैराठी ने निर्माण नगर स्थित kidzee स्कूल में पेड़-पौधों में पानी देकर इनके संरक्षण और महत्व का संदेश दिया. अर्विक ने सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का आग्रह किया.