Rajasthan State Bus Terminal Development Authority news: अब बस स्टैंड की जिम्मेदारी रहेगी आरटीओ और डीटीओ के पास, आरटीओ का पदनाम अब संभाग अड्डा प्रबंधक

ऋषिराज जोशी

Rajasthan State Bus Terminal Development Authority news: अब बस स्टैंड की जिम्मेदारी रहेगी आरटीओ और डीटीओ के पास, आरटीओ का पदनाम अब संभाग अड्डा प्रबंधक

Ananya soch: Rajasthan State Bus Terminal Development Authority
राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टैंड और निजी बस स्टैंड की मॉनिटरिंग के लिए Rajasthan State Bus Terminal Development Authority ने अफसरों की नियुक्ति की है. अब परिवहन विभाग के आरटीओ संभाग बस अड्डा प्रबंधक कहलायेंगे. डीटीओ जिला बस अड्डा प्रबंधक और रोडवेज के मुख्य प्रबंधक बस अड्डा प्रबंधक कहलाएंगे.
राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेशों में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य के अधिसूचित बस स्टैंड राजस्थान रोडवेज, स्वायत शासन विभाग और पंचायती राज के स्वामित्व में है. बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण में जिला परिषद, नगर पालिका और ग्राम पंचायत स्तर पर कोई भी पद सृजित नहीं है. इस कारण प्राधिकरण अपने कार्यों की मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहा. प्राधिकरण के कार्यों की सही ढंग से मॉनिटरिंग करने के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अफसरों के पद नाम बदले गए हैं. संभाग बस स्टैंड का क्षेत्राधिकार संभाग स्तर पर जिला बस अड्डा प्रबंधक का क्षेत्राधिकार जिले स्तर तक और बस अड्डा प्रबंधक का क्षेत्राधिकार बस अड्डे तक सीमित होगा.