Prime Minister Kisan Samman Nidhi:'राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह' का आयोजन 24 फरवरी को

Prime Minister Kisan Samman Nidhi:'राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह' का आयोजन 24 फरवरी को

Ananya soch: Prime Minister Kisan Samman Nidhi: 'State Level Kisan Samman Samaroh' to be organized on 24 February

अनन्य सोच। Prime Minister Kisan Samman Nidhi: शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (Prime Minister Kisan Samman Nidhi news) की 19 वीं किश्त जारी करने के उपलक्ष्य में 24 फरवरी को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित किये जा रहे 'राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह' की व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई. 

बैठक में 'किसान सम्मान समारोह' (State Level Kisan Samman Samaroh news) के आयोजन की तैयारियों को लेकर  कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई. शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने समारोह की तैयारियों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की एवं दिये गये कार्यो को समय पर जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये.  राजन विशाल ने बताया कि समारोह को बहुपयोगी बनाने के लिए अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग राजेन्द्र कुमार को वेन्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर, निमंत्रण पत्र प्रारूप एवं आमंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं फार्मर मूवमेन्ट एवं पंजीकरण की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक उद्यान श्री हिम्मत सिंह और संयुक्त निदेशक (कृषि विपणन) केसर सिंह को दी गई है. इसी तरह प्रदर्शनी कमेटी की जिम्मेदारी अतिरिक्त निदेशक उद्यान अतर सिंह मीणा व मीडिया कमेटी की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) डॉ जगदेव सिंह को दी गई है. 

बैठक में आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग रविन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी कौशल्या सांस्कृत्य, निदेशक श्याम हीरेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त निदेशक कृषि टी.के. जोशी सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.