Rajasthan Nursing Council: राजस्थान नर्सिंग कौंसिल ने दारू नहीं दूध से किया नववर्ष का आगाज
Ananya soch: Rajasthan Nursing Council
अनन्य सोच। Rajasthan Nursing Council: नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजस्थान नर्सिंग कौंसिल ने “दारू नहीं दूध से नववर्ष का आग़ाज़ किया. कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने बताया कि “पहला सुख निरोगी काया “को ध्यान में रखते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांय 07 बजे से सुश्रुत सभागार के सामने लॉन में एस.एम.एस अस्पताल, जे.एल.एन मार्ग, जयपुर पर “दारू नहीं दूध से करें, नववर्ष की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन किया.
शर्मा ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा, नर्सिंग कौंसिल रजिस्ट्रार डॉक्टर शशिकान्त शर्मा, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी, कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा, नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज, संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ,आरयूएचएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य मदन मोहन मीणा ने दीप प्रज्वलित कर दूध का वितरण किया.
इस अवसर पर सैकड़ों नर्सिंग कर्मचारी नर्से छात्र छात्राएँ एवं आम जन उपस्थित रहे. डॉ. शर्मा ने बताया कि सभी ने अच्छे स्वास्थ्य के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लिया. नर्सेंज नर सेवा नारायण सेवा का काम करते हैं, इस मौके पर संदीप यादव, हरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे.