indigo flight: यात्री जयपुर पहुंचे, लगेज दिल्ली में छोड़ दिया
Ananya soch: indigo flight
अनन्य सोच। indigo flight: दिल्ली से जयपुर आए यात्रियों का लगेज Delhi Airport पर ही रह गया. इसके चलते यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे.
indigo flight में आज शाम परेशान हुए हवाई यात्री
इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से शाम 5:40 बजे जयपुर पहुंचती है, लेकिन रविवार को यह फ्लाइट शाम 6.30 बजे जयपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों ने अपना लगेज संभाला तो नहीं मिला. इस पर यात्रियों ने एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत की तो उन्होंने लगे लगेज दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छूटना बताया. अब दूसरी फ्लाइट में यात्रियों का लगे जयपुर पहुंचेगा. यात्रियों ने कंपनी प्रतिनिधियों पर कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नही देने का आरोप लगाया है.