“उड़नदस्तों पर सख्ती: हर महीने 300 चालान अनिवार्य, ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी”

“उड़नदस्तों पर सख्ती: हर महीने 300 चालान अनिवार्य, ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी”

Ananya soch: Strict measures against flying squads 300 challans mandatory every month strict monitoring of overloading
अनन्य सोच। यातायात अनुशासन को कड़ाई से लागू करने के उद्देश्य से जयपुर आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौधरी ने परिवहन विभाग के उड़नदस्तों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. नए आदेश के अनुसार अब प्रत्येक उड़नदस्ते के लिए महीने में कम से कम 300 चालान करना अनिवार्य होगा. इसमें 10 चालान ओवरलोड वाहनों और 5 चालान यात्री वाहनों द्वारा परमिट शर्तों के उल्लंघन पर करना अनिवार्य रहेगा. 

आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित लक्ष्य पूरा होने तक उड़नदस्तों में तैनात निरीक्षक और उप निरीक्षकों को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा. विभाग का मानना है कि यह सख्ती सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और परिवहन अनुशासन को सख्ती से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 

आदेश में यह भी कहा गया है कि ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी और कठोर कार्रवाई की जाए ताकि दुर्घटना संभावनाओं को कम किया जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो. वहीं, डीटीओ स्वयं फील्ड में जाकर उड़नदस्तों की कार्रवाइयों की निगरानी और मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि अभियान में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए. 

नए निर्देशों के लागू होने के बाद विभाग में अनुशासन और सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है. इससे जहां आम जनता को सुरक्षित सड़क परिवेश मिलेगा, वहीं परिवहन व्यवस्था को अधिक नियंत्रित और व्यवस्थित बनाने में भी मदद मिलेगी.