शाही ठाठ में सवार हुआ पैलेस ऑन व्हील्स

लोकनृत्य और परंपराओं के बीच पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत

शाही ठाठ में सवार हुआ पैलेस ऑन व्हील्स

Ananya soch: The Palace on Wheels train

अनन्य सोच। राजस्थान की पहचान बनी Palace on Wheels train ने गुरुवार को एक बार फिर शाही अंदाज़ में पर्यटकों का स्वागत किया. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों से आए लगभग 40 विदेशी सैलानी जब जयपुर पहुँचे, तो उनका अभिनंदन पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाजों के साथ किया गया. तिलक और माला पहनाकर किए गए इस स्वागत ने पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति से सीधे जोड़ दिया. 

स्वागत समारोह में लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. इसकी ऊर्जावान ताल पर विदेशी मेहमान भी खुद को थिरकने से रोक न सके और उत्साहपूर्वक नृत्य का हिस्सा बने. इस मौके पर सजीव लोक धुनों और रंगीन पोशाकों ने वातावरण को पूरी तरह राजस्थानी बना दिया. 

इसके बाद पर्यटकों को विशेष बसों के माध्यम से शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया. हवामहल, आमेर किला और सिटी पैलेस जैसे धरोहर स्थलों ने उन्हें राजस्थान की ऐतिहासिक समृद्धि और स्थापत्य कला से रूबरू कराया. वहीं, स्थानीय कारीगरी और हस्तशिल्प की झलक ने उनके अनुभव को और यादगार बनाया. 

शाम होते-होते पैलेस ऑन व्हील्स ने दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से अपनी आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया. पर्यटकों ने जयपुर में मिले स्वागत और अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए राजस्थान की मेहमाननवाज़ी की खुलकर सराहना की.