वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह

  20 से 30 की चल रही वेटिंग

वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह

ऋषिराज जोशी @rishirajjoshi
अनन्य सोच, जयपुर। अजमेर से दिल्ली के लिए हाल ही शुरु हुई वंदे भारत ट्रेन में यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है। इस ट्रेन में वर्तमान में से 30 सीट की वेटिंग चल 20 रही है। यात्री सफर के दौरान इस फुल है। ट्रेन के साथ व अंदर से सेल्फी लेते भी दिखाई देते है ।
अजमेर से दिल्ली कैंट तक संचालित वंदे भारत ट्रेन को 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके संचालन के पहले दिन (13 अप्रैल को ) अजमेर से दिल्ली तक 560 लोगों ने सफर किया था। वहीं शुक्रवार (14 अप्रैल) को अजमेर से दिल्ली कैंट तक 868 और दिल्ली कैंट से अजमेर तक आने में लगभग 900 लोगों ने सफर किया। इस ट्रेन में कुल 1128 सीट उपलब्ध है। यह ट्रेन वर्तमान में 80 से 90 फीसदी फुल है। इसमें खाने पीने की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
 इनका कहना है...
वंदे भारत ट्रेन में यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसमें आराम दायक सीट व खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है। इसमें वर्तमान में 20 से 30 वेटिंग चल रही है।
- शशि किरण, सीपीआरओ