SMS अस्पताल में ACB की बड़ी कार्रवाई: न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Ananya soch: ACB takes major action at SMS Hospital: Head of Neurosurgery Department arrested red-handed while accepting a bribe of Rs 1 lakh
अनन्य सोच। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी एवं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व और डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसका व्यवसाय न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई से जुड़ा है और डॉ. अग्रवाल उसके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे. एसीबी टीम ने शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और बुधवार को डॉ. अग्रवाल को रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रैप किया. यह कार्रवाई चिकित्सा जगत में हड़कंप मचाने वाली साबित हुई है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.