Operation Sindoor: जयपुर में भारतीय सेना की ताकत, तकनीक और पराक्रम का भव्य प्रदर्शन
आर्मी डे-परेड डे के अवसर पर भवानी निकेतन में अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, आमजन को मिला सेना की शक्ति को करीब से देखने का अवसर
Ananya soch: Operation Sindoor
अनन्य सोच। भारतीय सेना के अदम्य साहस, आधुनिक तकनीक और रणनीतिक दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन गुरुवार को जयपुर के सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में देखने को मिला. आर्मी डे-परेड डे के तहत आयोजित इस भव्य सैन्य प्रदर्शनी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उपयोग में लाए गए अत्याधुनिक हथियारों और रक्षा प्रणालियों को आम जनता के लिए प्रदर्शित किया गया. इस प्रदर्शनी ने सेना की शक्ति के साथ-साथ जवानों के शौर्य, पराक्रम और अनुशासन का जीवंत परिचय प्रस्तुत किया.
प्रदर्शनी में आधुनिक वॉरफेयर सिस्टम, व्हीकल बेस्ड ड्रोन जैमर, एलडीएमए ड्रोन, रैकी वाहन, के-9 वज्रा, अपग्रेडेड बीएमपी, बीएमपी-2, एमबीटी अर्जुन मार्क-1, टी-90 टैंक, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम, धनुष आर्टिलरी गन, अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर, मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल, आकाश मिसाइल सिस्टम और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस जैसे अत्याधुनिक हथियार आकर्षण का केंद्र रहे. सेना के जवानों ने इन हथियारों की तकनीकी विशेषताओं और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी निर्णायक भूमिका की विस्तार से जानकारी दी.
जवानों ने बताया कि प्रदर्शनी में शामिल सभी हथियार वास्तविक सैन्य अभियानों में प्रभावी रूप से उपयोग किए जा चुके हैं. स्टैंड-ऑफ स्ट्राइक सिस्टम की मारक क्षमता लगभग 40 किलोमीटर तक है, जो 15,000 फीट की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से नष्ट करने में सक्षम है. वहीं अपग्रेडेड सिल्का सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मनों को करारा जवाब दिया था.
इस सैन्य प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, मुख्य सचिव श्रीनिवास, डीजीपी राजीव शर्मा, आईएएस नवीन जैन, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मन्जेंद्र सिंह, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की.
प्रदर्शनी में पैराग्लाइडिंग, तिरंगे के साथ आकाश में उड़ान, ड्रोन और हेलीकॉप्टर से आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के डेमो तथा हेलीकॉप्टर से उतरकर आतंकियों को घेरने का लाइव प्रदर्शन भी दर्शकों के लिए रोमांच का केंद्र रहा. यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुली रहेगी और युवाओं में देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करेगी.