AgniveshAgarwal news: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन, उद्योग जगत में शोक
अमेरिका में स्कीइंग हादसे के बाद कार्डियक अरेस्ट से 49 वर्षीय अग्निवेश अग्रवाल ने तोड़ा दम, पिता ने बताया जीवन का सबसे काला दिन
Ananya soch: AgniveshAgarwal news
अनन्य सोच। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बड़े पुत्र अग्निवेश अग्रवाल का 7 जनवरी 2026 को अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित माउंट सिनाई अस्पताल में निधन हो गया. वे 49 वर्ष के थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए हादसे में घायल होने के बाद वे उपचाररत थे और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था, लेकिन इसी दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हो गया.
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे काला दिन है. उन्होंने अग्निवेश को अपना प्रिय मित्र, गर्व और अपनी दुनिया बताया. अग्निवेश अग्रवाल वेदांता ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में भी सेवाएं दे रहे थे.
अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कई उद्योगपतियों, राजनीतिक नेताओं और सामाजिक हस्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. अनिल अग्रवाल ने बेटे की स्मृति में समाजसेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाने की बात दोहराई है. प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.