ईएसए डे पर बच्चों संग मुस्कुराईं ईशा अंबानी, सीख और खेल का बना रंगीन उत्सव
Ananya soch: Isha Ambani smiled with the children on ESA Day, creating a colorful celebration of learning and play
अनन्य सोच। रिलायंस फाउंडेशन के ‘एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल’ (ईएसए) कार्यक्रम के तहत मुंबई के 680 से अधिक बच्चों के लिए खुशियों और सीख से भरा एक विशेष दिन आयोजित किया गया. ‘हैमलीज़ वंडरलैंड’ में आयोजित इस आयोजन में बच्चों ने खेल, विज्ञान और रचनात्मक गतिविधियों के जरिए ज्ञान और आनंद का अनूठा अनुभव लिया. इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन की निदेशक ईशा अंबानी ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनके उत्साह को नई उड़ान दी.
ईशा अंबानी ने कहा कि खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया बच्चों की कल्पनाशक्ति को मजबूत करती है और उनमें आत्मविश्वास जगाती है. उन्होंने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से बच्चों को समान अवसर देने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. फाउंडेशन का उद्देश्य है कि हर बच्चा बड़े सपने देख सके और उन्हें साकार करने की दिशा में आगे बढ़े.
जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित इस रंगीन कार्निवल में बच्चों ने जाइंट व्हील, डिनो वर्ल्ड सहित कई मनोरंजक झूलों का आनंद लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘लाइट एटेलियर’ रहा, जिसे नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र और कतर के ‘दादू’ संग्रहालय के सहयोग से प्रस्तुत किया गया. इस इंटरैक्टिव स्पेस में बच्चों ने प्रकाश, रंग और छाया के विज्ञान को प्रयोगों के माध्यम से समझा.
नीता अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन अब तक देशभर में 8.8 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर चुका है. यह आयोजन रिलायंस की ‘वी केयर’ भावना को दर्शाते हुए बच्चों में सीखने की जिज्ञासा, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जगाने वाला साबित हुआ.