Ratan Tata passed away:86 साल की उम्र में उद्योगपति रतन टाटा का निधन
Ananya soch: Industrialist Ratan Tata passed away
अनन्य सोच। Industrialist Ratan Tata passed away: मशहूर Industrialist Ratan Tata ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका मुंबई के Breach Candy Hospital में इलाज चल रहा था. N Chandrasekhar, chairman of Tata Sons ने एक बयान जारी करते कहा कि हम अत्यंत क्षति की भावना के साथ Ratan Naval Tata को अंतिम विदाई दे रहे हैं. एक असाधारण नेता जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल tata group को आकार दिया बल्कि हमारे राष्ट्र का मूल ताना-बाना भी बुना. tata group के लिए टाटा एक चेयरपर्सन से कहीं अधिक थे. मेरे लिए वह एक गुरु थे, मार्गदर्शक और मित्र भी थे.
Prime minister narendra modi ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके ratan tata के निधन पर दुख जताया है. Prime minister narendra modi ने कहा, 'shree ratan tata जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों का प्रिय बना लिया.
देश के Defence Minister Rajnath Singh ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'shree ratan tata के निधन से दुख हुआ. वह भारतीय उद्योग जगत के महान नायक थे, जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उसकी आत्मा को शांति मिले.
Harsh Goenka, chairman of RPG Enterprises ने Ratan tata के निधन पर एक्स हैंडल पर पोस्ट किया.