Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024: प्रोटोकॉल और लाइजनिंग ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम

जयपुर स्थित विश्वविद्यालयों के 250 से अधिक छात्र ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में वोलंटियर्स के रूप में भाग लेंगे उद्योग विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में राज्य सरकार के अधिकारियों और छात्र स्वयंसेवकों को सौंपी गई ड्यूटी और जिम्मेदारियों के बारे में बताया

Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024: प्रोटोकॉल और लाइजनिंग ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
Ananya soch: Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024
अनन्य सोच। Orientation Programme: ‘Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024 से पहले राजस्थान सरकार के 150 से अधिक अधिकारियों और 250 छात्र स्वयंसेवकों ने इन्वेस्टमेंट समिट के लिए आज जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इन अधिकारियों और स्वयंसेवकों को 9, 10 और 11 दिसंबर को आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट के लिए प्रोटोकॉल और संपर्क कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है, ताकि इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कुशलतापूर्वक हो सके. 
इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम की अध्यक्षता अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, उद्योग विभाग,  डॉ. जोगा राम, शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), रोहित गुप्ता, आयुक्त, उद्योग विभाग, सौरभ स्वामी, अतिरिक्त आयुक्त, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों ने की. 
‘समिट का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के ये अधिकारी स्वयंसेवकों के संग मिलकर प्रोटोकॉल और लाइजनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने वाले व्यक्तियों, निवेशकों, कारोबार और उद्योग जगत के दिग्गजों व अन्य मेहमानों और प्रतिनिधियों को जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत करने से लेकर उन्हें होटल और इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन स्थल तक ले जाने का काम सौंपा गया है, वहीं स्वयंसेवकों को जेईसीसी में पंजीकरण डेस्क, पार्किंग क्षेत्र, हेल्प डेस्क, रात्रिभोज और सांस्कृतिक स्थलों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा. 
अजिताभ शर्मा ने कहा, "राजस्थान अपने आतिथ्य, जीवंत संस्कृति और 'अतिथि देवो भव' के सिद्धांत में निहित विश्वास के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों और स्वयंसेवकों को उनसे जुड़े संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी देना और इन्वेस्टमेंट समिट से पहले उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराना था। इन्वेस्टमेंट समिट शामिल होने से बड़े-बड़े कार्यक्रमों के आयोजन व उनके संचालन संबंधी बारीकियों के बारे में उनकी जानकारी और बढ़ेगी. 
इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और स्वयंसेवकों को इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई और उनकी जिम्मेदारियों और सौंपे गए कामों के बारे में बताया गया। उन्हें आयोजन स्थल पर लागू होने वाले वीआईपी प्रोटोकॉल और सुरक्षा से जुड़ी बातों के बारे में बताया गया. 
इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारियों सहित राजस्थान सरकार के 150 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं, ओरिएंटेशन में भाग लेने वाले छात्र स्वयंसेवक जयपुर स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से थे जिनमें JECRC University, Poornima University, Poornima College of Engineering and Poornima College of Engineering & Technology शामिल थे.