दुर्गा पूजा 2025 की थीम ‘नबपल्लव’ के साथ पोस्टर विमोचन और वृक्षारोपण समारोह सम्पन्न

Ananya soch
अनन्य सोच। अग्रणी पूजा महोत्सव संघ ने दुर्गा पूजा 2025 की थीम ‘नबपल्लव’ के साथ पोस्टर विमोचन एवं वृक्षारोपण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया. कार्यक्रम रविवार को गणपति पैराडाइज, दादी का फाटक परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
‘नबपल्लव’ थीम का अर्थ है "नव अंकुर – हरियाली की ओर एक नई शुरुआत", जो पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के प्रति संदेश देती है। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे वृक्षारोपण के साथ हुआ. मुख्य अतिथि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने पौधारोपण कर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, "दुर्गा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति श्रद्धा और संरक्षण का संकल्प भी है."
इस अवसर पर संघ और परिषद् ने घोषणा की कि दुर्गा पूजा के दौरान 11,000 पौधों का वितरण किया जाएगा. यह पहल पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करेगी. संघ के सदस्यों व परिजनों ने सामूहिक वृक्षारोपण में भाग लेकर “एक पौधा – मां दुर्गा को अर्पण” के संकल्प को साकार किया. यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना का प्रेरणादायक संगम बनकर उभरा.