चार दिवसीय हनुमत् जन्मोत्सव शुरू

Ananya soch: Four day Hanumat Janmotsav begins
अनन्य सोच। श्री खोले के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple of Shri Khole) में चार दिवसीय हनुमत् जन्मोत्सव का श्रीगणेश हुआ. श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री ब्रज मोहन शर्मा ने बताया कि हनुमत् जन्मोत्सव के अवसर पर लोक कलाकार पदमश्री गुलाबो और साथी कलाकारों ने हनुमान जी के समक्ष अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी. यह कार्यक्रम नगर निगम हैरिटेज महापौर कुसुम यादव के संयोजन में हुआ. मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया. दिल्ली रोड से मंदिर तक रंगीन रोशनी की सजावट जयपुर नगर निगम हैरिटेज द्वारा की गई. मंदिर में ब्रह्मलीन पं. राधेलाल चौबे की प्रेरणानुसार भजन, भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर हनुमान जी महाराज को नवीन चोला धारण करवा कर फूलों की आकर्षक झांकी सजा कर लड्डूओं का भोग लगाकर विशेष पूजा-अर्चना की.