धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री युवाओं से बोले, ऐसा करियर बनाओ की लोग तुम्हारे पीछे सेल्फी लेने के लिए पीछे आए
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम प्राय: कम रो पाते है. हमारी आंखों में आंसू इसलिए नहीं आ पाते क्योंकि हमें कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाई पड़ता. बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द दिखाई पड़ता.
Ananya soch
अनन्य सोच। विद्याधर नगर स्टेडियम में सालासार बालाजी धाम गौशाला और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति की ओर से आयोजित रामकथा के आठवें दिन गुरुवार को बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा स्थल पहुंच हिंदू राष्ट्र के जयकारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़े- बड़े धर्मविरोधी कहते थे तुम्हारे सनातन धर्म में क्या है. हमसे बहुत लोग पूछते है बाबा चमत्कार क्या है. लेकिन अब हम भी बहुत होशियार हो गए है हम भी उनसे कह देते है पहले हमारे गुरु जी से तो निपट लो. हमारे गुरदेव भगवान के चमत्कार ही हमारा चमत्कार है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर कहा कि हमें तो यह पता था कि विदेशी ताकते धर्मविरोधी होती है. वर्तमान में धर्म विरोधी ताकतें हमारे देश में ही है. कुछ तो ऐसे भी धर्मविरोधी है जो राष्ट्रद्रोही है. राष्ट्र के खिलाफ बातें करते रहते है.
शास्त्री ने कहा अब हम सबको जागना है. अंधविश्वासों पर विश्वास नहीं करना है. तुम मेरे पर भी भरोसा मत करो. लेकिन हम सबको गुरदेव की बात मानते हुए हिंदुत्व पर भरोसा करना है. केवल हिंदू नहीं बनना है। कट्टर हिंदू बनना है।
लोग कहते है आप सिर्फ हिंदु मुसलमान करते है. सच ये है कि हम सिर्फ हिंदू हिंदू करते है. इसलिए अब हमलोगों को अब जागना है भागना नहीं है। हम सब हिंदू एक है. हिंदुओ के एक होने का उपाय है "जात पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई". धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गलता गद्दी रामानंदियों की है. रामानंद संप्रदाय के ही आचार्य वहां गुरदेव रामभद्राचार्य की प्रेरणा से बैठेंगे. उसके लिए हम सब संत समाज मिलकर प्रयत्न करेंगे.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने युवाओं के लिए कहा कि तुम किसी के पीछे सेल्फी लेने के लिए पीछे मत पड़ो. ऐसा करियर बनाओ की लोग तुम्हारे पीछे सेल्फी लेने के लिए पीछे आए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गुरू जो कहता है वो बात पूरी होगी. यहां आने की इच्छा कई दिनों से थी लेकिन चुनाव में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाया. जिस तरीके से अयोध्या में भव्य मंदिर बनवाने में रामभद्राचार्य महाराज का योगदान रहा है. वैसे ही राजस्थान की जनता पर भी गुरू का आशीर्वाद बना रहे. हमने भी राजस्थान के मंदिरों के निर्माण पर करोड़ो रूपए खर्च करने का प्रस्ताव बनाया है.