गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां प्रदान कर विश्व कल्याण की कामना की

Ananya soch: Wished for world welfare by offering oblations with Gayatri and Mahamrityunjaya mantra
अनन्य सोच। आगरा रोड ग्रीन पार्क कॉलोनी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुक्रवार को भी जारी रहा. दूसरे दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओ ने आहुतियां अर्पित की. गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां प्रदान कर विश्व कल्याण की कामना की। देश को सशक्त और विकसित बनाने की कामना के साथ विशिष्ट मंत्रों से भी आहुतियां किया प्रदान की. इस अवसर पर जन्मदिन, विवाह दिवस, पुंसवन, अन्नप्राशन संस्कार भी कराए गए। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आई सात सदस्य की टोली ने यज्ञ संपन्न कराया. आगरा रोड सहित जयपुर की विभिन्न कॉलोनियों के लोग उपस्थित रहे. महाआरती के साथ आज के कार्यक्रम का विश्राम हुआ. शाम को प्रज्ञा पुराण कथा और राष्ट्र जागरण दीप यज्ञ होगा। शनिवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी.