वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद्र शर्मा का होगा सम्मान 

प्रशस्ति कार्यक्रम 18 को

वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद्र शर्मा का होगा सम्मान 

अनन्य सोच, जयपुर। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से 18 मार्च शनिवार को प्रशस्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के पूर्व संपादक महेश चंद्र शर्मा का सम्मान किया जाएगा। शर्मा ने अपनी पत्रकारिता का प्रारंभ 1973 में राष्ट्रदूत से किया। इसके बाद 1985 से 1995 तक नवभारत टाइम्स जयपुर में वरिष्ठ उप संपादक रहे और फिर दैनिक भास्कर एवं समाचार जगत में पत्रकारिता की। वे अगस्त 2006 से जुलाई 2018 में सेवानिवृत्ति तक दैनिक नवज्योति जयपुर के स्थानीय संपादक रहे। उन्होंने व्यंग्य लेखन और साहित्य में रूचि के चलते तीन पुस्तकें खामोश खबर, हम तुम (संयुक्त काव्य संग्रह) और कहानी संग्रह सेमल फूल भी लिखी है। इनको राजस्थान सरकार का राज्य स्तरीय नंद किशोर पारीक पत्रकारिता पुरस्कार-2002, लोकमत अशोक गहलोत मित्रता पुरस्कार- 2016, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ का ’कलम श्री’ सम्मान-2012, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस इंटिग्रेशन अवार्ड-2018, विश्व संवाद केन्द्र का नारद सम्मान-2014 से सम्मानित किया जा चुका है।    
इस अवसर पर अमर उजाला के समूह सलाहकार यशवंत व्यास मुख्य वक्ता रहेंगे एवं पाथेय कण के पूर्व सम्पादक कन्हैयालाल चतुर्वेदी अध्यक्षता करेंगे। इस श्रृंखला में इससे पूर्व जितेंद्र सिंह शेखावत खाचरियावास को भी सम्मानित किया जा चुका है। 
यह कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित डॉ. राधाकृष्णन राज्य केंद्रीय पुस्तकालय में सायं 4 बजे आयोजित होगा।