अहिंसा का संदेश देने के लिए जीतो 'अहिंसा रन' का देशभर में आयोजन
देशभर से जीतो के 68 चैप्टर और 10 अंतर्राष्टीय चैप्टर के लोग एक साथ लगाएंगे दौड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया 'जीतो अहिंसा रन' का पोस्टर विमोचन
अनन्य सोच, जयपुर। विश्वभर में फैली हिंसा और तनाव के बीच अहिंसा का मार्ग आज ना सिर्फ शारारिक एवं मानसिक रूप से भी शांति प्रदान करता है। ऐसे में इस अहिंसा के मार्ग को पदोन्नति करने के उद्देश्य से जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) द्वारा एक सर्वोच्च पहल 'अहिंसा रन' आयोजित की जा रही है। इस भव्य आयोजन में देशभर से जीतो के 68 चैप्टर और 10 अंतराष्ट्रीय चैप्टर के लोग एक साथ अपने-अपने शहरों से 2 अप्रैल, रविवार को सुबह 5:30 बजे, 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर दौड़ेंगे।
इस कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इसका पोस्टर लॉन्च करने के साथ ही अपना समर्थन दिया। जीतो वीमेन विंग की चैयरपर्सन संगीता ललवानी ने बताया कि पूरे देश में इसके लिए जोरों से तैयारियां चल रही है। निश्चित रूप से यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है।'जियो और जीने दो' व 'अहिंसा परमो धरम' इस भावना से ओतप्रोत होकर इसका हिस्सा बने और पुरे विश्व में अहिंसा और शांती का संदेश प्रदान करने के लिए इस कार्य में सहभागी बनें। जीतो जयपुर चैप्टर के चेयरमैन नितिन जैन ने बताया की अहिंसा रन में हम जयपुर शहर के सभी समुदायों व संगठनो को मिलाकर, उन्हें भी इस रन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। इस दौरान कार्यक्रम में दौड़ने वालों की संख्या लाखों का आंकड़ा छुएंगी और एक नया कीर्तिमान बनाएगी। इसमें सम्मिलित होने वाले सभी सहभागीयों के टी-शर्ट, मेडल और नाश्ते का ध्यान रखा जाएगा। जीतो जयपुर वीमेन विंग की चैयरपर्सन खुशबू बाकलीवाल ने बताया की हम इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर वर्ग को अहिंसा का संदेश देकर उन्हे हमारे साथ जोड़ना चाहते है।