विशाल परशुराम शोभायात्रा व कलश यात्रा 4 मई को

Ananya soch: Huge Bhagwanda Parshuram procession and Kalash Yatra on May 4
अनन्य सोच। विष्णु के छठवें अवतार श्रीपरशुरामजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आगरा रोड स्थित परशुराम पीठ (रामाश्रम) में 4 मई को जामडोली स्थित गणेशजी मंदिर से विशाल परशुराम शोभायात्रा व कलश यात्रा शाही लवाजमे के साथ निकलेगी. जामडोली स्थित गणेश मंदिर में समाजबंधुओं ने शोभायात्रा को लेकर विचारगोष्ठी की. इसके बाद गणेशजी को वैदिक मंत्रों के साथ न्यौता गया. इस अवसर पर जामडोली थाना इंचार्ज सतीश भारद्वाज ने पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान काफी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया. हर वर्ष की भांति इस बार द्वितीय पाटोत्सव 10 मई को मनाया जाएगा. इस अवसर पर 7 दिवसीय अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे. 4 मई को जामडोली स्थित गणेशजी मंदिर से भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा व कलश यात्रा पूरे लवाजमे के साथ निकलेगी. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से चलते हुए परशुराम पीठ पहुंचेंगे. इसी दिन से सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत शुरू होगी जिसका समापन पूर्णाहूति के साथ 10 मई को होगा. कथावाचक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर आचार्य श्री संदीप कृष्ण शास्त्री महाराज अपनी मधुर अमृत वाणी से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक परशुराम पीठ में श्रीमद्भागवत् का रसपान कराएंगे. पं. नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्राह्मण पदाधिकारियों के सहयोग से 4 मई को विशाल परशुराम शोभायात्रा निकाली जाएगी. जामडोली स्थित परशुराम पीठ मंदिर का 10 मई को धार्मिक आयोजन के साथ पाटोत्सव मनाया जाएगा. इसी दिन 21 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, यज्ञोपवीत संस्कार, नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर, रामनाम बैंक एवं गौशाला स्थापना, 2100 दीपकों से महाआरती, सम्मान समारोह, महाप्रसादी भण्डारा का आयोजन रखा गया है.