महिलाओं के सम्मान को समर्पित डांडिया महारास-2025 का पोस्टर विमोचन

महिलाओं के सम्मान को समर्पित डांडिया महारास-2025 का पोस्टर विमोचन

Ananya soch: Poster release of Dandiya Maharas-2025 

अनन्य सोच। सिद्ध पीठ धाम मुहाना के पीठाधीश्वर परम् पूज्य संत श्री कमलेश जी महाराज ने वैशाली नगर, जयपुर में आगामी एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास-2025 का पोस्टर विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि *महिलाओं का सम्मान ही मां अम्बे की सच्ची आराधना है. कलियुग में जहां भगवान मात्र नाम स्मरण से प्रसन्न होते हैं, वहीं स्त्रियों व कन्याओं का सम्मान करने से स्वयं देवी दुर्गा भी प्रसन्न होती हैं. 

महाराज श्री ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से यह आयोजन महिलाओं के सम्मान और शक्ति की पहचान बन चुका है. डांडिया महारास केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को मातृशक्ति के महत्व का संदेश देने वाला उत्सव है. कन्या पूजन से प्रारंभ होने वाला यह आयोजन शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के प्रति आस्था और नारी के प्रति सम्मान का प्रतीक है. 

इस अवसर पर डांडिया महारास परिवार की ओर से आयोजक पवन टांक एवं श्रीमती ज्योति टांक ने महाराज श्री का स्वागत किया और उन्हें महाआरती, दीप प्रज्वलन व मां अम्बे की आराधना हेतु आमंत्रित किया. 

आयोजन की विशेषताएँ

यह भव्य आयोजन 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक वैशाली नगर, गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज परिसर में प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा. इसमें धार्मिक भावनाओं, भारतीय संस्कृति, पारम्परिक वेशभूषा और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इस बार विशेष रूप से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा. 

प्रतिदिन सैकड़ों डांडिया लवर्स इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और उन्हें आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण और महिलाओं के सम्मान का संदेश देना है.