Asia Cup 2025 Hockey Match: भारत ने कजाख़स्तान को 15-0 से रौंदा, सुपर-4 में जगह पक्की

Ananya soch: Asia Cup 2025 Hockey Match
अनन्य सोच। India vs Kazakhstan Highlights:
Asia Cup 2025 में India ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए Kazakhstan को 15-0 से हराकर पूल-ए मुकाबले में जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने पूरे मैच में आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
भारत की ओर से अभिषेक ने (5वां, 8वां, 20वां और 59वां मिनट) चार गोल दागकर शानदार प्रदर्शन किया. वहीं सुखजीत सिंह (15वां, 32वां, 38वां) और जुगराज सिंह (24वां, 31वां, 47वां) ने हैट्रिक बनाई. कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वां), अमित रोहिदास (29वां), राजिंदर सिंह (32वां), संजय सिंह (54वां) और दिलप्रीत सिंह (55वां) ने भी गोलों की बरसात में योगदान दिया.
इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने चीन को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी और जापान को 3-2 से मात देकर अगले दौर में क्वालीफाई कर लिया था.
भारतीय हॉकी टीम के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर दिखा दिया है कि Asia Cup 2025 में गोल्ड मेडल की दावेदारी में भारत सबसे मज़बूत दावेदारों में से एक है.