"धरती डोली, घर मलबे में दबे: अफगानिस्तान में तबाही मचाने वाला भूकंप"

"जालालाबाद से नंगरहार तक हाहाकार: धरती के कहर ने ली सैकड़ों जानें"

"धरती डोली, घर मलबे में दबे: अफगानिस्तान में तबाही मचाने वाला भूकंप"

Ananya soch: Afghanistan earthquake update

अनन्य सोच। Afghanistan earthquake latest update: Afghanistan की धरती पर शनिवार रात 11:47 बजे अचानक गड़गड़ाहट के साथ धरती हिल उठी. पूर्वी प्रांत नंगरहार और कुन्दर में आए 6.0 तीव्रता के earthquake ने नींद में सोए लोगों को झकझोर कर रख दिया. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है 

कहाँ था केंद्र

भूकंप का केंद्र जालालाबाद से लगभग 30 किलोमीटर दूर और सिर्फ 10–12 किलोमीटर गहराई में था. इस कारण झटके बेहद खतरनाक साबित हुए. 

तबाही का मंजर

पहाड़ी और दुर्गम इलाकों—नूर्गल, चावकी और शल्टान—में कई घर मलबे में तब्दील हो गए. सड़कों पर भूस्खलन होने से कई गाँव कट गए हैं. राहत दल केवल हेलीकॉप्टरों के जरिए पहुँच पा रहे हैं. 

झटकों का सिलसिला

मुख्य भूकंप के बाद 4.5 और 5.2 तीव्रता के दो और झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत और बढ़ गई। लोग रातभर खुले आसमान के नीचे बैठे रहे. 

बचाव और मदद

तालीबान प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं. कई अंतरराष्ट्रीय संगठन राहत कार्यों में सहयोग देने की तैयारी कर रहे हैं. 

अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाकों में आए इस विनाशकारी भूकंप ने एक बार फिर याद दिलाया है कि प्राकृतिक आपदाएं कितनी बेबस और असहाय कर सकती हैं.