Gangaur festival: गणगौर उत्सव में दिखेगी प्रदेश की संस्कृति

Gangaur festival: गणगौर उत्सव में दिखेगी प्रदेश की संस्कृति

Ananya soch: Gangaur festival

अनन्य सोच। Gangaur festival: शिल्पी फाउंडेशन की ओर से राजस्थान की संस्कृति को प्रमोट करने के लिए गणगौर उत्सव (Gangaur festival) का आयोजन निर्माण नगर स्थित कुर्की हरिटेज में होगा. उत्सव में  300 से अधिक महिलाएं राजस्थानी परिधान में सोलह सिंगार कर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक पेश करेंगी. 

विभिन्न एक्विटीज होंगी

कार्यक्रम में ट्रेडिशनल ड्रेस, बेस्ट कपल डांसिंग, सोलो डांसिंग, रैंप वॉक, घूमर, गणगौर पूजा, गणगौर माता की सवारी प्रतियोगिता में बनी ठनी गणगौर, गुलाबी गणगौर राजस्थानी गणगौर,  इठलाती गणगौर जैसे टाइटल दिए जाएंगे.