जेकेके ने अपने लोगों को सेलिब्रेट करवाया रंगमंच दिवस! फोटोज से जाने कैसे हुआ नाटक में भी नाटक।
Ananya soch: Our people celebrated Theatre Day in JKK

अनन्य सोच। Theatre Day: जवाहर कला केंद्र का में गुरुवार को रंगमंच दिवस पर कुछ ऐसा घटा, जिसकी उम्मीद एक कला प्रेमी के तौर पर नही थी. मामला था गुरुवार रात को मंचित एक की, जिसमें तैनात गार्ड कलाप्रेमियों से की तीखी बहस करते हुए नजर आए. सुनने में आ रहा है कि लोगों को धक्के भी मारे गए! यहाँ तक की बुजुर्गों को भी नहीं बक्शा गया.

एक पत्रकार की आँखों देखी कहानी से लगा कि ऑडिटोरियम में भी नाटक और ऑडिटोरियम के बाहर भी नाटक चल रहा था. इस दौरान तैनात गार्ड ने जान-पहचान वालों को एंट्री दी. जेकेके में वो कौन था? जिसके इशारे पर गार्ड एंट्री और नो एंट्री का गेम खेल रहा था. इस पूरी घटना का कौन जिम्मेदार है?


कीमती समय निकाल कर आए नाटक देखने
इस दौरान कई कलाप्रेमियों ने कहा यदि जान पहचान वालों को ही नाटक दिखाना है, तो जेकेके का सहारा क्यों ले रहे हैं. कीमती समय निकाल कर नाटक देखने आते है.

वही दूसरी ओर आधी से ज़्यादा खाली सीटों को भजन-गीत सुनाती रही पद्मश्री से सम्मानित बेगम बतूल. जेकेके ने प्रस्तुति के लिए बड़े कलाकारों को तो बुला लिया! लेकिन ऑडियंस को नहीं बुला पाया!