हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने किया बाजारों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
सात दिन में व्यापारी हटाएं अतिक्रमण, नहीं निगम करेगा सख्ती - महापौर कुसुम यादव सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर महापौर के निर्देश पर उपायुक्त स्वास्थ्य ने दो मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और दो दो स्वास्थ्य निरीक्षक को दिया नोटिस

Ananya soch: Heritage Corporation Mayor Kusum Yadav inspected the cleanliness system in the markets
अनन्य सोच। Heritage Corporation Mayor Kusum Yadav ने गुरुवार को बाजारों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान बाजार में कई जगहों पर अतिक्रमण देख Mayor Kusum Yadav नाराज हुई. Mayor ने मौके पर ही व्यापारियों से समझाइश की और सात दिन में खुद ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सात दिन बाद निगम प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण को हटवाएगा. इस दौरान यादव ने चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल, संजय सर्किल, स्टेशन रोड, इंद्रा बाजार, खजाने वालो का रास्ता, बाबा हरिश्चंद्र मार्ग, सिंधी कैंप आदि स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया.
यादव ने किशनपोल जोन में कुछ स्थानों पर गंदगी होने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को लताड़ पिलाई. महापौर कुसुम यादव के निर्देश पर उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने किशनपोल जोन में दो मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और दो स्वास्थ्य निरीक्षक को नोटिस भी जारी किया है. निरीक्षण के दौरान पार्षद अमर गुर्जर अरविंद मेठी उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी सहित निगम अधिकारी मौजूद रहे.