शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों को देखी छावा फिल्म

Ananya soch: Children living in shelter home watched Chhava film
अनन्य सोच। नया सवेरा संस्था ने शहर के गैलेक्सी सिनेमा में सार्थक वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और स्नेहांचल ओपन शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों को फिल्म 'छावा' दिखाई. फिल्म शो के दौरान बुजुर्गों और बच्चों ने पॉपकॉर्न, बर्गर और कोल्ड ड्रिंक्स का भी लुत्फ उठाया. र रही है।