जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण 

जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण 

Ananya soch

अनन्य सोच। Distribution of warm clothes to the needy: अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा प्रताप नगर में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे गए. क्षेत्र में स्थित कच्ची बस्ती मदारी कॉलोनी में ऊनी-गर्म कपड़ों का वितरण हुआ. कच्ची बस्ती में लोगों का हुजूम कपड़े लेने के लिए उमड़ पड़ा। बच्चे, बड़े, महिलाएं सभी कपड़े पाकर खुश नजर आए. अग्रवाल समाज सेवा समिति,प्रताप नगर, सांगानेर के महासचिव भगवान सहाय सिंहल ने बताया कि,समिति सर्व समाज के लिए लोक कल्याण के कार्यों मे निरन्तर आगे रहती है. श्री सिंहल ने बताया कि नवम्बर माह मे समिति द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था. समिति द्वारा पूरे वर्षाकाल के दौरान प्रताप नगर के विभिन्न पार्क, मन्दिर और श्मशान घाट पर वृक्षारोपण किया गया है. समिति के प्रचार सचिव श्री हर्षित गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज समिति द्वारा रविवार, 5 जनवरी को सर्व समाज की मेघावी बालक बालिकाओ के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर लोकेश गुप्ता, भगवान सहाय सिंहल, हर्षित गर्ग,कमलेश कुमार अग्रवाल, अरूण कुमार गुप्ता, विमल चन्द मंगल, पन्नालाल अग्रवाल, दिनेश चन्द बंसल उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने भी वितरण काम में सहयोग दिया.