एकता-अखण्डता के लिए जयपुर में 10 हजार जयपुरवासी यात्रा में थामेंगे तिरंगा 

तिरंगा यात्रा समिति की ओर से 15 अगस्त सुबह 9 बजे वार्ड 64 में होंगे विभिन्न देशभक्ति आयोजन

एकता-अखण्डता के लिए जयपुर में 10 हजार जयपुरवासी यात्रा में थामेंगे तिरंगा 

अनन्य सोच। जयपुराइट्स इस स्वतंत्रता दिवस को अनूठे अंदाज में मनाएंगे, क्योंकि वे कतारमय होकर जयपुर की सड़कों पर न केवल तिरंगा यात्रा निकालेंगे, बल्कि महिला पुरुष और बच्चे शामिल होकर देश में शांति और सौहार्द की बात करेंगे. इसके लिए जयपुर के वार्ड नंबर 64 में स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए तैयारी की गई है. इस दौरान विशाल भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसका दायरा 4 किलोमीटर से भी ज्यादा का होगा। इस अनूठे आयोजन में जयपुर से बड़ी संख्या में हर उम्र के लोग शामिल होंगे। करीब चार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा में 32 कोलोनियों के वरिष्ठ नागरिकों के साथ महिलाएँ, पुरुषों व बच्चों की सहभागिता होगी। साथ ही 3000 तिरंगे के रंग के दुपट्टे समस्त सहभागियों के लिए 1000 कैप व टी-शर्ट बच्चों के लिए दी जाएगी।इसके लिय शनिवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रोग्राम का पोस्टर लॉन्च किया गया और जयपुर वालों को 15 अगस्त सुबह वार्ड 64 में आने के लिए आमंत्रित किया गया.