अनन्य सोच। Gandhi Jayanti: जल संसाधन विभाग मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया एवं टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती पर सोमवार को बांसवाड़ा के गांधीमूर्ति चौराहे पर गांधी जी की 4.5 फीट ऊंची प्रतिमा का जिला कलक्टर एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया. माल्यार्पण कर बापू को नमन भी किया किया. कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, सद्भावना दौड़, गांधीजी के प्रिय भजनों व रामधुन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी जिला परिषद् वर्दीचंद गर्ग सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, नागरिकगण, स्काउट/गाइड, छात्र-छात्राओं सहित अधिकारीगण मौजूद रहे