Eka Kanya celebrates ten years of success: ‘एकाकन्या’ ने मनाया दस वर्षों की सफलता का जश्न, बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति नवीनीकृत संकल्प

इस प्रेरणादायक आयोजन का संचालन रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया. ट्रस्ट की ओर से सुधीर माथुर और प्राचीर सुराणा ने ‘एकाकन्या’ टीम को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी. कार्यक्रम का समापन बालिका सशक्तिकरण के प्रति नवीनीकृत संकल्प के साथ हुआ. 

Eka Kanya celebrates ten years of success: ‘एकाकन्या’ ने मनाया दस वर्षों की सफलता का जश्न, बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति नवीनीकृत संकल्प

Ananya soch: Eka Kanya celebrates ten years of success

अनन्य सोच। लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था ‘एकाकन्या’ ने अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरे होने का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर ‘मालार्पण’, सरदार पटेल मार्ग पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्था की संस्थापक डॉ. चांदना भट्टाचार्य सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. 

कार्यक्रम की शुरुआत ‘एकाकन्या’ की छात्राओं द्वारा अपनी प्रेरक सफलता की कहानियां साझा करने से हुई. छात्राओं ने बताया कि कैसे शिक्षा और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने जीवन की चुनौतियों को पार किया. वहीं संस्था की सहयोगी ईशानी ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. 

डॉ. चांदना भट्टाचार्य ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘एकाकन्या’ की यात्रा, उपलब्धियों और सामाजिक प्रभाव को रेखांकित किया. समारोह में देश-विदेश से जुड़े सहयोगी और शुभचिंतक भी विशेष रूप से शामिल हुए.