भक्तिभाव से मनाया गुरु तेग बहादुर साहिबजी का प्रकाश पर्व 

भक्तिभाव से मनाया गुरु तेग बहादुर साहिबजी का प्रकाश पर्व 

Ananya soch: Prakash Parv of Guru Teg Bahadur Sahibji celebrated with devotion

अनन्य सोच। Prakash Parv of Guru Teg Bahadur Sahibji news: सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी का प्रकाश पर्व शुक्रवार को मनाया गया। राजापार्क, आदर्शनगर, सेठी कॉलोनी, कंवर नगर, वैशालीनगर, मानसरोवर सहित राजधानी के सभी गुरुद्वारों में अखंड पाठ की समाप्ति के बाद सुखमणि साहब का पाठ किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर सरबस के भले की अरदास की। कई गुरुद्वारों में शबद कीर्तन हुआ. सभी गुरुद्वारों में लंगर का वितरण हुआ. उल्लेखनीय है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी में श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी द्वारा उच्चरित बाणी 15 रागों में दर्ज हैं, उनकी बाणी के 59 शबद और 57 सलोक (श्लोक) है। गुरुजी के श्लोक श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी में 1426 से 1429 तक सुशोभित है.