भक्तों ने खेलीं फूलों की होली 

भक्तों ने खेलीं फूलों की होली 

Ananya soch: dharm latest news

अनन्य सोच। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा आयोजित विभिन्न देवालयों के फागोत्सव के क्रम में  युगल कुटीर, प्रेमभाया सरकार के फागोत्सव मनाया गया, जिसमें श्री प्रेमभाया सरकार के नयनाभिराम श्रृंगार किया गया व गुलाल अर्पित की गई. फागोत्सव सांय 7.30 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें बनवारी सैनी ने चलो वृषभान दुलारी खेलत फाग मुरारी के साथ फागोत्सव प्रारंभ किया हरि मोहन गोयल ने होरी खेले रे रंगीलो श्याम , आज होरी रे ....... केशव शर्मा ने बांसुरिया बजी रंग राधा सजी, रंग मोहन को रसिया बनाया.... के साथ  अन्य भक्तों ने  भक्त कवि युगलजी महाराज की रचित फाग लीलाओं रचनाओं से भक्ति रस बरसाया. इस अवसर पर भक्तों ने भव्य फूलों की होली खेली. फागोत्सव संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि फागोत्सव के क्रम में  रविवार को नृसिंह जी का मन्दिर नींदड़ राव जी का रास्ता चांदपोल बाजार में  फागोत्सव सांय‌ 4:00 बजे से 8:00 तक मनाया जाएगा.