English Olympiad: जयपुर के अर्श हुसैन ने इंग्लिश ओलिंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

Ananya soch: English Olympiad
अनन्य सोच। English Olympiad news: एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल (MPS International School) की कक्षा 6 के छात्र अर्श हुसैन ने एस ओ एल इंटरनेशनल ओलिंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल कर जयपुर और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इस बहुप्रतिष्ठित ओलंपियाड में अर्श ने देश में 336 एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 674वी रैंक प्राप्त की. बता दे कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस इंग्लिश ओलिंपियाड में लगभग में 32 लाख बच्चे भाग लेते हैं.