नवरस थीम पर स्टूडेंट्स ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अनन्य सोच। शास्त्री नगर स्थित टैगोर स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मानसरोवर स्थित दीप स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम की जीवन में उपस्थित नवरसों को आधार बनाकर थीम ‘नवरस’ रखी गई.
समारोह में जीवन के विभिन्न रसों का मंचन विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न नृत्यों एवं गीतों के माध्यम से किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए.एस. डॉ. के.के. पाठक मौजूद रहें. संस्था निदेशक पी. डी. सिंह ने बताया, समारोह में विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सहशैक्षिक क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं नकद राशि से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त सहशैक्षिक गतिविधियों यथा गायन, वादन, निबन्ध, नाटक, राखी, मेंहदी, खेलकूद, चित्रकला एवं वाद-विवाद में सर्वश्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किये गये.