मेयो कॉलेज एलुमनाई आर्टिस्ट्स की आर्ट एग्जीबिशन का हुआ शुभारंभ

24 आर्टिस्ट्स के 125 आर्टवर्क को किया जा रहा प्रदर्शित

अनन्य सोच, जयपुर। मेयो कॉलेज एलुमनाई आर्टिस्ट्स (एमएए) की आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन 14 मार्च से 21 मार्च तक होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में किया जा रहा है। एग्जीबिशन का उद्घाटन मंगलवार को मेयो कॉलेज के पूर्व छात्र एवं अभिनेता राहुल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडमिरल माधवेंद्र सिंह और स्वर्गीय रमेश माथुर की पत्नी, रेणु माथुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अभिनेता राहुल सिंह ने कलाकारों और उनके आर्टवर्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन कलाकारों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने की अच्छी पहल है। इस तरह का आयोजन मेयो एलुमनाई को प्रत्येक वर्ष करना चाहिए।

वहीं मेयो के पूर्व छात्र और एग्जीबिशन के आयोजक दुष्यंत सिंह नायला और हेमेन्द्र सिंह वेदसा ने बताया कि यह आयोजन मेयो कॉलेज के पूर्व अध्यापक स्वर्गीय रमेश माथुर की स्मृति में किया जा रहा है। स्वर्गीय माथुर स्वयं एक कलाकार और मेयो के पूर्व छात्र थे। इस एग्जीबिशन में उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग भी प्रदर्शित की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि यह एग्जीबिशन मेयो कॉलेज के कलाकारों को एक मंच के माध्यम से प्रेरित करने, बढ़ावा और सहयोग देने के उदेश्य से किया जा रहा है।

एग्जीबिशन में कुल 24 आर्टिस्ट्स की वॉटर कलर, पेन एंड इंक, एक्रेलिक ऑन कैनवास, एम्ब्रोईडरी ऑन कैनवास, चारकोल, मिक्सड मीडिया, ऑयल सहित विभिन्न शैलियों में 125 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जा रहा है।