संजय सोनी को पी.एच. डी. नर्सिंग की उपाधि

संजय सोनी को पी.एच. डी. नर्सिंग की उपाधि

Ananya soch: Sanjay Soni gets Ph.D. Nursing degree

अनन्य सोच। संजय सोनी को मालवांचल यूनिवर्सिटी की ओर से पी.एच. डी. नर्सिंग की उपाधि प्रदान की गई. उन्हें यह उपाधि Impact of customized awareness program on cognition regarding safety precautions among senior citizens from selected community areas at जयपुर विषय पर शोध के लिए दी गई है. उन्होंने यह कार्य डॉक्टर प्रतीक्षा पैट्रिक के निर्देशन में पूरा किया है. संजय सोनी महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जयपुर में नर्सिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है.