यूपीएससी छात्रों के लिए होगा ग्रैंड सेमिनार 31 अगस्त को

यूपीएससी छात्रों के लिए होगा ग्रैंड सेमिनार 31 अगस्त को

Ananya soch: UPSC Guru Avadh Ojha

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का सुनहरा अवसर आने वाला है. चहल एकेडमी, जयपुर की ओर से 31 अगस्त रविवार को मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक भव्य सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. 

इस सेमिनार की खासियत होगी देश के चर्चित मोटिवेशनल स्पीकर और लोकप्रिय यूपीएससी गुरु अवध ओझा, जो छात्रों से रूबरू होकर उन्हें परीक्षा की तैयारी से जुड़ी अहम रणनीतियों और सफलता के मंत्र साझा करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. 

अकादमी निदेशक यश चौधरी ने बताया कि इस आयोजन में न केवल मोटिवेशनल सेशन बल्कि छात्रों के लिए इंटरैक्टिव संवाद भी रखा गया है, जहां विद्यार्थी अपने प्रश्न पूछकर सीधे अवध ओझा से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही, सेमिनार के दौरान एक क्विज प्रतियोगिता भी होगी जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे. 

जयपुर के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सभी छात्र इस सेमिनार को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो उनके करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.