31 अगस्त को जयपुर बनेगा फैशन वर्ल्ड का हॉटस्पॉट!

Ananya soch: Miss Teen International 2025 grand finale
अनन्य सोच। Miss Teen International 2025 news: गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर ग्लैमर और ब्यूटी की चमक से जगमगाने को तैयार है. Miss Teen International 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें 24 देशों से आईं गॉर्जियस फाइनलिस्ट्स अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास का जलवा बिखेरेंगी.
फिजी से लेकर फ्रांस, अमेरिका से वियतनाम और भारत तक – दुनिया के हर कोने से आईं ये टीन क्वीन जयपुर की राजसी हवाओं और मेहमाननवाज़ी की दीवानी हो चुकी हैं. कई प्रतिभागियों ने जयपुर को "एक अनोखा और शाही शहर" करार देते हुए कहा कि इसकी धरोहर और संस्कृति का अनुभव जीवनभर याद रहेगा.
ग्लैमआनंद ग्रुप द्वारा होस्ट इस प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर और शो के होस्ट निखिल आनंद ने कहा – “यह सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत की फैशन इंडस्ट्री की बढ़ती ताक़त का प्रतीक है. जयपुर की धरोहर दुनिया के सामने हमारा गर्व बढ़ाती है.”
कार्यक्रम के पीआर हेड सर्वेश कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही, उन्होंने गर्व से कहा कि ये फाइनलिस्ट्स जब अपने देश लौटेंगी तो जयपुर और भारत की मेहमाननवाज़ी की कहानी दुनिया तक ज़रूर पहुंचेगी.
Global Fashion World में यह इवेंट भारत की चमक को और ऊँचाई देगा. खास बात यह है कि अक्टूबर में India Miss Teen Universe 2025 की भी मेजबानी करेगा, जिसमें 75 देशों की ब्यूटी क्वीन शिरकत करेंगी.
31 अगस्त को होने वाला यह ग्रैंड फिनाले न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक फैशन इवेंट साबित होगा.