शादियां 2025 में रैंप पर सजी परंपरा और आधुनिकता की झिलमिल

शादियां 2025 में रैंप पर सजी परंपरा और आधुनिकता की झिलमिल

Ananya soch: shadiyan fashion show

अनन्य सोच। Clarks Amer के भव्य मंच पर शनिवार शाम फैशन और परंपरा का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बहुप्रतीक्षित फैशन शो ‘शादियां 2025’ के छठे संस्करण में मॉडल्स ने 2026 के ब्राइडल वियर और फेस्टिव कलेक्शन को रैंप पर प्रस्तुत करते हुए राजस्थानी सौंदर्य को नए फैशन ट्रेंड्स के साथ जोड़ा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सौम्या गुर्जर रहीं, जिन्होंने स्वदेशी और स्थानीय डिज़ाइनर्स की रचनात्मकता को सराहा. 

शो की शुरुआत गुजरात, राजकोट की डिज़ाइनर जोड़ी लक्ष्मीबा और नीलमबा के ब्रांड ‘निखार’ से हुई, जिन्होंने राजपूती परिधानों और प्राचीन राजस्थान की कढ़ाई को आधुनिक स्पर्श के साथ प्रदर्शित किया. उनके कलेक्शन में पारंपरिक रंगों की गहराई और हस्तनिर्मित ज़री वर्क की बारीकी ने हर किसी का ध्यान खींचा. 

डिज़ाइनर गजेंद्र पाल भाटी के लेबल ‘दिवा’ ने हल्के ब्राइडल और पार्टीवियर कलेक्शन के साथ फेस्टिव फैशन को परिभाषित किया. उनके हैंड प्रिंटेड शिफॉन साड़ी, फ्लोई गाउन और समकालीन कट्स ने परंपरा और सादगी को ग्लेमर के साथ खूबसूरती से जोड़ा. वहीं, लेबल सरपेच ने फैशनेबल ग्रूम वियर और दिवाली पार्टीवियर कलेक्शन के साथ मॉडर्न मेन्स फैशन में नया आयाम जोड़ा. 

शो के दौरान रैंप पर ब्राइडल ट्रेंड्स के नए रंग दिखाई दिए, जिसमें पेस्टल टोन, मिनिमल सिल्हूट्स, हैंड एम्ब्रॉयडरी और रिच फैब्रिक की अनूठी प्रस्तुति ने दर्शकों को फैशन की नई दिशा दिखाई. 

‘शादियां 2025’ ने जयपुर के फैशन प्रेमियों को एक ऐसा अनुभव दिया जहां परंपरा, रॉयल एस्थेटिक्स और मॉडर्न डिज़ाइन का संगम फैशन की नई परिभाषा बनकर उभरा.