सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग पर जयपुर में हुआ जोरदार प्रदर्शन

सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग पर जयपुर में हुआ जोरदार प्रदर्शन

Ananya soch: A massive protest was held in Jaipur demanding the release of Sonam Wangchuk

अनन्य सोच। लद्दाख के पर्यावरण और नागरिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर नागरिकों ने बड़ा प्रदर्शन किया. जयपुर नागरिक मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में लोगों ने “सोनम वांगचुक को रिहा करो”, “लद्दाख के गांधी को आज़ाद करो”, “तानाशाही नहीं चलेगी” और “लद्दाख को राज्य का दर्जा दो” जैसे नारे लगाए. 

राज्य के पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना ने कहा कि अहिंसक आंदोलनकारी वांगचुक को झूठे आरोपों में 26 सितम्बर से जोधपुर जेल में बंद रखा गया है, जबकि उनका पूरा जीवन शिक्षा, पर्यावरण और नागरिक अधिकारों के प्रति समर्पित रहा है. उन्होंने एनएसए की धाराएं हटाने और तत्काल रिहाई की मांग की. प्रदर्शन में राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, धर्मवीर कटेवा, प्रो. रंजुला जैन, हनुमान नायला, असीम खान, कुसुम जैन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं अल्बर्ट हॉल पहुंचे पर्यटकों ने भी विजय चिन्ह बनाकर वांगचुक के समर्थन में एकजुटता जताई.