janana hospital news: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण कहा
janana hospital news: अव्यवस्थाएं बर्दाश्त नहीं, तत्काल करें सुधार
Ananya soch: janana hospital news
अनन्य सोच। janana hospital news: Additional Chief Secretary of Medical and Health Department Shubhra Singh ने शनिवार को janana hospital का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पाई गई अव्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से सुधार करने तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए. सिंह ने तकनीकी कारणों से अस्पताल में कुछ समय से बंद Night Operation Theater को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में रोगियों की संख्या के अनुरूप आईसीयू बैड्स की आवश्यकता का आकलन कर आईसीयू के विस्तार की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए. सिंह ने कहा कि जांच एवं उपचार में रोगियों को किसी तरह की परेशानी एवं विलंब नहीं हो, इसके लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों एवं जांच मशीनों का नियमित मेंटीनेंस सुनिश्चित करें.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अस्पताल में शौचालयों एवं साफसफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें अतिशीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई के लिए क्यूआर कोड सिस्टम शीघ्र शुरू किया जाए। मरम्मत, रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक प्रकृति के सिविल एवं इलेक्ट्रिक कार्य आरएमआरएस में उपलब्ध फण्ड के माध्यम से शीघ्र कराए जाएं. अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाए. सिंह ने ओपीडी रजिस्टेªशन काउंटर, जांच लैब, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र, पोस्ट नेटल वार्ड, जननी वार्ड, गायनी वार्ड, ब्लड बैंक सहित समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और इनको बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर भी चैक किए और कार्मिकों की उपस्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही, अस्पताल में चल रहे सिविल कार्यों को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान रोगियों, परिजनों, चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों सहित अन्य कार्मिकों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया.
निरीक्षण के दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. भारती मल्होत्रा, जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ. कुसुमलता मीणा, उप निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. वंदना शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.