Lok Sabha General Election-2024: आचार संहिता लागू होने के बाद जब्ती का आंकड़ा 150 करोड़ रुपये के पार

Lok Sabha General Election-2024: 1 मार्च से अब तक पकड़ी अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री का मूल्य 248 करोड़ रुपये से अधिक, 32.88 करोड़ की जब्ती के साथ जोधपुर सबसे आगे

Ananya soch: Lok Sabha General Election-2024
अनन्य सोच। Lok Sabha General Election-2024: राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 248 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं. निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 (Lok Sabha General Election-2024) के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता (Chief Electoral Officer Praveen Gupta) ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.
7 जिलों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती
 गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 7 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है. ये जिले हैं: जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर और बाड़मेर. जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 32.88 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है. साथ ही, लगभग 18.61 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ पाली दूसरे स्थान पर है.  जयपुर में 17.63 करोड़ रुपये, उदयपुर में 13.70 करोड़ रुपये, भीलवाड़ा में 13.08 करोड़ रूपये, गंगानगर में 12.65 करोड़ और बाड़मेर में  11.17 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है.