Ananya soch: Lok Sabha General Election-2024
अनन्य सोच। Lok Sabha General Election-2024: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha General Election-2024) के तहत प्रथम चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी, पहले दिन 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम दिन Jaipur and Jaipur Rural Lok Sabha constituency लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं. जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शशांक पुत्र रविन्द्र कुमार ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राइट टू रिकॉल पार्टी (Right to Recall Party) के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया.
23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को नहीं होंगे नामांकन—
जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 27 मार्च तक नामांकन किये जा सकते हैं. 23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं किये जा सकेंगे. 28 मार्च 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 04 जून को मतगणना होगी.