crime zero tolerance policy:दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक पहुंचाए अपनी शिकायत

Ananya soch: crime zero tolerance policy

अनन्य सोच। crime zero tolerance policy: rajasthan chief minister bhajanlal sharma के नेतृत्व में राज्य सरकार की crime के प्रति zero tolerance policy के अनुसरण में rajasthan police ने आमजन के लिए digital mode के जरिए कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतें हल करने के लिए सुविधा शुरू की है. इसके तहत एक्स (ट्विटर) पर मात्र दो स्टेप में कानून व्यवस्था से संबंधित अपनी शिकायत राजस्थान पुलिस तक पहुंचाई जा सकती है. 

राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से इस सुविधा का व्यापक प्रचार—प्रसार किया जा रहा है. यदि कानून व्यवस्था के संबंध में आमजन की कोई भी शिकायत है तो इसके लिए पहले स्टेप में एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जाना होगा और यदि अकाउंट नहीं है तो उसे क्रिएट करना होगा. दूसरे स्टेप में अपनी शिकायत लिख कर उसमें @RajPoliceHelp को टैग कर ट्वीट करना होगा. इस तरह प्राप्त हुई शिकायतों को त्वरित रूप से संबंधित पुलिस कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा और आमजन की समस्याओं की पुलिस तक शीघ्र पहुंच संभव हो सकेगी. उल्लेखनीय है कि दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचाने की इस मुहिम का राज्य सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. rajasthan chief minister bhajanlal sharma के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की इस जनकल्याणकारी सुविधा का बड़ी संख्या में आमजन उपयोग भी करने लगे हैं.