Arvind Kejriwal: कच्चे शिक्षकों को पक्का करेगी आप की सरकार- अरविंद केजरीवाल
शिक्षा के अलावा शिक्षकों से और कोई काम नहीं करवाया जाएगा- केजरीवाल Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात कर रही है. जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश में वन नेशन, वन एजुकेशन लागू होना चाहिए. जिससे देश के किसानों के बच्चे भी उद्योगपतियों के बच्चों के बराबर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें. सरकार में आते ही प्राइवेट स्कूलों की लूट को बंद करने का काम किया जाएगा. दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे और इन स्कूलों में जितने भी अस्थाई टीचर हैं, उन्हें स्थायी किया जाएगा. शिक्षकों से टीचिंग के अलावा और कोई भी काम नहीं करवाया जाएगा.
Ananya soch: Arvind Kejriwal
कच्चे शिक्षकों को पक्का करेगी आप की सरकार- अरविंद केजरीवाल
भ्रष्टाचार को रोककर वो पैसा जनहित में लगाएंगे- आप के राष्ट्रीय संयोजक
मोदी सरकार का नारा ‘न मैं खुद पढ़ा हूं, और न ही किसी को पढ़ने दूंगा’- भगवंत मान
काम करने के लिए नीयत की जरूरत होती है- भगवंत मान
अनन्य सोच, जयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान सोमवार को जयपुर पहुंचे. जहां दिल्ली इन अतिथिगणों का प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने स्वागत किया. टाउनहॉल कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, भ्रष्टाचार को मिटाना, बिजली समेत 7 गारंटियां दीं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी और गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा.
-राजस्थान की जनता को 24 घंटे बिजली देंगे
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में बिजली कम आती है पावर कट ज्यादा लगते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे दे हम वादा करते हैं कि सरकार में आते ही राजस्थान की जनता को 24 घंटे बिजली देंगे और वो भी मुफ्त. वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को स्वास्थ्य की गारंटी भी देने आए हैं जहां हर परिवार को अच्छा और फ्री इलाज करवाने की गारंटी होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में करप्शन रोककर वही पैसा जनता के लिए इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस या फिर राजस्थान निवासी कोई सैनिक अगर सीमा पर शहीद होता है तो हमारी सरकार उस शहीद को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि के रूप में देने का काम करेगी. साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की हर युवती को 1 हजार रुपए भी दिए जाएंगे.
-केजरीवाल ने जनता को दी गारंटियां
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि सबसे बड़ी जो गारंटी है वो है राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया और पंजाब सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है ठीक उसी तरह राजस्थान में भी रोजगार देंगे.
-देश में वन नेशन, 20 इलेक्शन होने चाहिए
केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में वन नेशन, 20 इलेक्शन होने चाहिए जिससे हर 3-4 महीने बाद चुनाव होंगे तो सरकारें जनता के किए कुछ न कुछ काम फिर भी करती रहेंगी वरना ये पार्टियां जनता की सुध भी नहीं लेने आएंगी. बीजेपी पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में इन लोगों ने वन नेशन, वन दोस्त का भी नारा दिया जहां 140 करोड़ लोगों को छोड़कर केंद्र सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम करती है.
-हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं- पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि जिस हिम्मत से अरविंद केजरीवाल जी अपने कामों की दम पर वोट मांगते हैं वो हिम्मत किसी अन्य पार्टी में नहीं है. क्योंकि अन्य पार्टियों ने जनता को सिर्फ उलझाने का काम किया है. केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हॉस्टल पर भी जीएसटी लगाने की तैयारी कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कभी हॉस्टल में रहे ही नहीं उनको क्या पता कि हॉस्टल और पढ़ाई का खर्चा गरीब घर के लोग कैसे उठाते हैं. इसलिए केंद्र सरकार का कहना है कि न तो मैं पढ़ा हूं और न ही किसी को पढ़ने दूंगा. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा- हम जुमले वाले नहीं हैं. हम वही गारंटी देते हैं, जो पूरी कर सकते हैं. नीयत साफ हो तो सब पूरा हो जाता है. हमने पंजाब में फ्री बिजली करने का वादा किया था. हमसे पूछा कि फ्री बिजली कैसे दोगे. हमें पता था कि जो हम पर सवाल उठा रहे हैं पैसा तो वहीं से आना है. हमने भ्रष्टाचारियों को पकड़ना शुरू किया तो नोट गिनने की मशीनें मंगानी पड़ी. पैसा तो वहीं रुका था. भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो कर दिखाया वही मॉडल पंजाब में अपनाया. मोहल्ला क्लिनिक शानदार चल रहे हैं. स्कूलों की दशा सुधार दी. दिल्ली के सरकारी स्कूल में जजों तक के बच्चे पढ़ते हैं. हम फ्री बिजली दे रहे हैं. हम शहीद परिवारों को एक करोड़ रुपए देते हैं. ये काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.